Smoking Break : ऐसा स्कूल जहाँ छात्रों को स्मोकिंग के लिए दिया जाता हैं ब्रेक...

Smoking Break : अगर स्कूल से बच्चा कुछ ऐसी चीज़ें सीखने लगे, जो उसकी ज़िंदगी को खराब करने वाली हों, तो क्या होगा?

Smoking Break : ऐसा स्कूल जहाँ छात्रों को स्मोकिंग के लिए दिया जाता हैं ब्रेक...

Smoking Break : अगर स्कूल से बच्चा कुछ ऐसी चीज़ें सीखने लगे, जो उसकी ज़िंदगी को खराब करने वाली हों, तो क्या होगा? एक विदेशी स्कूल में बच्चों को उचित व्यवहार करना सिखाया जाता है, वहीं यहां तो स्कूल ही उन्हें सिगरेट फूंकने की ट्रेनिंग दे रहा है। जानकर हैरानी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में अजीबोगरीब खेल चल रहा है। प्राप्त जाकारी के मुताबिक क्वींसलैंड के अरेस्थुसा कॉलेज में छात्रों को स्मोक करने के लिए प्रॉपर ब्रेक दिया जा रहा है।अरेस्थुसा कॉलेज में हर उम्र के छात्रों को स्मोक ब्रेक यानि सिगरेट फूंकने के लिए ब्रेक दिया जा रहा है। अलग-अलग उम्र के 50 छात्रों को इस लिस्ट में रखा गया है, जो वैप लेने के लिए छोटा ब्रेक लेते हैं। इसके लिए एक खास एरिया भी बनाया गया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ऑस्ट्रेलिया का पहला स्कूल नहीं है, जहां ये अजीब नियम बनाया गया है। वहीं कुछ माता-पिता को इससे दिक्कत भी है। स्कूल की ओर से इस पर कहा गया है कि वे पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी के साथ खुली और पारदर्शी नीति अपना रहे हैं। बहुत से बच्चे स्कूल में निकोटीन डिपेंडेंसी लीव की रिक्वेस्ट लेकर आते थे।

ऐसे में स्कूल की ओर से बिना उन्हें जज किए इस तरह का ब्रेक दिया गया ताकि वे पढ़ाई ठीक से कर सकें। स्कूल की ओर से न तो सिगरेट न ही वैप्स दिए जा रहे हैं। अभिभावकों का भी कहना है कि वे अगर स्मोक करते हैं तो वे कहीं न कहीं करेंगे, ऐसे में बेहतर है कि वे एक सुरक्षित जगह पर ऐसा करें। ब्रिसबेन में भी एक स्कूल में छात्रों को स्मोकिंग के लिए ब्रेक दिया जाता है। स्कूल में करीब साल भर पहले ये नियम लाया गया था। स्कूल के मुताबिक पैरेंट्स की इज़ाजत से ये नियम बनाया गया।(एजेंसी)