– इन बंकरों पर परमाणु हमले, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों और अन्य खतरे होंगे बेअसर
वॉशिंगटन : दुनिया में कई बड़ी-बड़ी और ऊंची-ऊंची इमारतें बन चुकी हैं जो आसमान को छू रही हैं वहीं अब लोग जमीन के नीचे भी आलीशान और सुरक्षित घर बनाने की सोच रहे हैं। अमेरिका की एक कंपनी ने 200 फीट नीचे एक अत्याधुनिक और सुरक्षित शहर बनाने की योजना तैयार की है, जो खासतौर पर अमीरों और मशहूर हस्तियों के लिए डिज़ाइन किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में करीब 300 मिलियन डॉलर की लागत आएगी और इसे 2026 में खोला जाएगा। इन बंकरों को व्हाइट हाउस जैसी सुरक्षा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यह परियोजना वर्जीनिया स्थित स्ट्रैटेजिकली आर्मर्ड एंड फोर्टीफाइड एनवायरनमेंट्स कंपनी द्वारा बनाई जा रही है। कंपनी के फाउंडर अल कॉर्बी ने कहा कि इन बंकरों में रहने वालों को गोपनीयता, सुरक्षा और आराम की बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इन बंकरों में एआई से संचालित मेडिकल सुविधाएं, स्वादिष्ट भोजन, इनडोर स्विमिंग पूल, कोल्ड प्लंज सेंटर, बॉलिंग एली और क्लाइंबिंग वॉल जैसी लग्जरी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा हर बंकर में एक सेंसिटिव कम्पार्टमेंटेड इंफॉर्मेशन फैसिलिटी होगी, जो गोपनीयता और सुरक्षा का उच्चतम स्तर तय करेंगी। परमाणु हमले, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों और अन्य खतरों से बचाव के लिए इन बंकरों को बैलिस्टिक ग्लास और मल्टी-लेयर बायोमेट्रिक सिक्योरिटी सिस्टम से सुरक्षित किया जाएगा।
वर्जीनिया में बनने वाला पहला बंकर 625 अमीर लोगों के रहने के लिए बनेगा और इसमें हाई-टेक लिफ्टें भी होंगी, जो कुछ ही मिनटों में लोगों को बाहरी दुनिया से जोड़ सकेंगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अमेरिका के बड़े शहरों से की जाएगी और इसे भविष्य में दुनिया के एक हजार शहरों में विस्तारित किया जाएगा। यह हाई-टेक बंकर सिस्टम दुनियाभर में उत्सुकता का कारण बन गया है, खासकर उन लोगों के बीच जो खुद को भविष्य के खतरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें :–

1 thought on “अत्याधुनिक सुरक्षा के साथ 200 फीट नीचे तैयार हो रहे शहर”