Road Accident : एक बस भयानक हादसे का शिकार, 6 यात्रियों की मौत

Road Accident : मुंबई से बीड की ओर जा रही सागर ट्रैवल्स की एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई. हादसा बीड जिले के आष्टा फाटा में हुआ.

Road Accident : एक बस भयानक हादसे का शिकार, 6 यात्रियों की मौत

Road Accident : मुंबई से बीड की ओर जा रही सागर ट्रैवल्स की एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई. हादसा बीड जिले के आष्टा फाटा में हुआ. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस बस से करीब 45 से 50 यात्री सफर कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर द्वारा बस से नियंत्रण खोने से हादसा हुआ. मुंबई से बीड की ओर जाते समय आष्टा हरिनारायण में टर्न लेते वक्त यह भीषण हादसा गुरुवार सुबह हुआ।

बस 150 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का फिलहाल आष्टी और जामखेड में इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अहमदनगर लाया गया है।

- हादसे की शिकार हुई एंबुलेंस, डॉक्टर समेत 4 लोगों की मौत

बीड से अहमदनगर आ रही एक एंबुलेंस भयानक हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक डॉक्टर समेत 4 लोगों की मौत होने की खबर है. बीड के आष्टी तालुका के अंभोरा इलाके के दोलावडगांव में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 4 लोगों की मौत हो गई.(एजेंसी)