Big Decision : भीख मांगने वाले बच्चों को लेकर एक बड़ा फैसला...
नई दिल्ली : अक्सर सड़कों से गुजरते वक्त जब हमारी नजर पैसा, खाना मांगते बच्चों पर पड़ती है तो हम उनके लाचारी पर तरस खाते हैं और कुछ ही समय
नई दिल्ली : अक्सर सड़कों से गुजरते वक्त जब हमारी नजर पैसा, खाना मांगते बच्चों पर पड़ती है तो हम उनके लाचारी पर तरस खाते हैं और कुछ ही समय के लिए सही हमारे मन में उन बच्चों की परिस्थितियों से जुड़े अनेक विचार आना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में अब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऐसे भीख मांगते बच्चों और अलग-अलग निर्माण साइट पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों व गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा व सुविधा दिए जाने के संबंध में एक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने विभिन्न एनजीओ के साथ एक बड़ी बैठक की। जिसमें उन्होंने मुख्य तौर पर सड़कों पर भीख मांगने वाले असहाय बच्चे व निर्माण साइट पर काम करने वाले गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में विभिन्न एनजीओ को सुझाव और दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि, अलग-अलग चौराहे, मार्केट में भीख मांगने वाले बच्चों का सर्वे कराकर उनकी संख्या एवं विवरण को इकट्ठा किया जाए।
साथ ही उनकी अच्छी शिक्षा व अन्य सुविधाओं के लिए एक सही जगह का भी चयन किया जाए जहां उन्हें सीधे ऐसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने में आसानी हो। बैठक में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से निर्माण साइट पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों की संख्या का भी सर्वे कराकर सरकारी स्कूलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा इस बैठक में प्रशासनिक सहयोग के साथ-साथ बच्चों को जबरदस्ती भीख मांगने के लिए मजबूर करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया है। इसके अलावा आने वाले अगले सप्ताह में नोएडा प्राधिकरण की पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी और एनजीओ के साथ एक और बैठक करने का निर्णय लिया गया है।(एजेंसी)