Patna Children Cancer Hospital : महावीर मंदिर न्यास की तरफ से पटना में बच्चों के लिए देश का पहला कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी धर्म के धर्मगुरूओं की उपस्थिति में शिलान्यास किया. 25 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अस्पताल छह मंजिला होगा और 2025 के अंत तक 18 वर्ष तक के बच्चों का इलाज शुरू हो जाएगा.
महावीर मंदिर न्यास द्वारा बनाए जा रहे बच्चों के लिए देश के पहले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. 100 बेड की क्षमता वाले महावीर बाल कैंसर अस्पताल में 18 साल तक के सभी कैंसर पीड़ितों का निःशुल्क इलाज होगा. पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बोचाचक में निर्माण स्थल पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल के नींव की ईंट रखी. सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने भी इस अवसर पर अस्पताल की नींव में ईटें रखी.
इस मौके पर महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए पी जे अब्दुल कलाम का सपना साकार हो रहा है. 30 नवंबर 2005 को महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के स्पेशल वार्ड के उद्घाटन के अवसर पर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम ने बच्चों के अलग कैंसर अस्पताल की परिकल्पना की थी.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सपना हुआ साकार
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के वार्ड के उद्घाटन के मौके पर डाॅ. कलाम ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के निःशुल्क इलाज की इच्छा जतायी थी. उनकी भावना का सम्मान करते हुए आचार्य किशोर कुणाल ने सभी भर्ती कैंसर पीड़ित बच्चों के निःशुल्क इलाज की घोषणा कर दी. तब से अब तक महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के सभी कैंसर पीड़ितों का निःशुल्क इलाज किया जाता है.
बच्चों के कैंसर का होगा फ्री इलाज
महावीर बाल कैंसर अस्पताल में केवल 18 साल तक के कैंसर मरीजों का इलाज होगा और वह पूरी तरह निःशुल्क होगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह अस्पताल 60 हजार वर्ग फुट में बनेगा. ग्राउंड के अलावा 6 तल वाले इस अस्पताल के निर्माण पर उपकरण समेत कुल लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 2025 के अंत तक महावीर बाल कैंसर अस्पताल में बच्चों का इलाज प्रारंभ हो जाएगा. अस्पताल को पूरी तरह से तैयार होने में दो वर्षों का समय लगेगा.
इलाज के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था
महावीर बाल कैंसर अस्पताल में 18 साल तक के कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के साथ-साथ उनके मनोरंजन और खेलकूद का भी पूरा इंतजाम होगा. महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एलबी सिंह ने बताया कि कैंसर पीड़ित बच्चे मुख्य धारा से जुड़े रहे, इसके लिए अस्पताल में कई इंतजाम रहेंगे. उनके मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए मनोरंजन कक्ष भी होंगे. उनके पठन-पाठन और ज्ञानवर्धन के लिए भी अलग से कक्ष और हाॅल होंगे. बच्चों के अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाएगी. साथ ही बच्चों में कैंसर के बढ़ते प्रकोप के प्रति महावीर बाल कैंसर अस्पताल की ओर से जन जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा.
धर्मगुरुओं ने दिया आशीर्वाद
यह शायद पहला मौका होगा जब किसी अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर सभी धर्म के धर्मगुरुओं की उपस्थिति थी. महावीर बाल कैंसर अस्पताल के शिलान्यास के अवसर रामकृष्ण मिशन, पटना के सचिव स्वामी सर्वविद्यानंद, इमारत ए शरिया के पूर्व महासचिव मौलाना अनीसुर्रहमान, कैथोलिक चर्च के फादर राजीव, बौद्ध धर्माचार्य रेवाथा भंते, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश जैन भी मौजूद थे.(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-