किन टीमों के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल मची...

Sport News : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में इस समय खूब उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है, वहीं हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है।

किन टीमों के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल मची...

Sport News : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में इस समय खूब उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है, वहीं हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। हर टीम टॉप-2 में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में क्रिकेट पंडितों द्वारा भविष्यवाणी करने का सिलसिला शुरू हो गया है कि कौन सी दो टीमें इस बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला इस बार 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान 11 से 15 जून के बीच खेला जाना है। वहीं 16 जून खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे होगा।

भविष्यवाणी की इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर और मौजूदा एक्सपर्ट ने अपनी दो पसंदीदा टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार डब्ल्यूटीस का फाइनल खेल सकती है।

दिनेश कार्तिक का मानना है कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 के खिताबी मुकाबले में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी और इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी पैट कमिंस की टीम से हिसाब चुकता करेगी।

बता दें, अभी तक डब्ल्यूटीसी के दो फाइनल खेले गए हैं और दोनों बार टीम इंडिया खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब रही, हालांकि ट्रॉफी उनके हाथ एक भी बार नहीं लगी। पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड को तो दूसरी बार कंगारुओं ने मात दी थी।

क्रिकबज पर अपलोड वीडियो में दिनेश कार्तिक ने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगा और यह भारत के लिए अपनी हार का बदला चुकाने का मौका है। दो साल पहले उन्होंने हमें ओवल में हराया था। यह मौका 2025 में फिर से आने वाला है और मैं वास्तव में चाहता हूं कि भारत उस बाधा को पार करे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराए।"

एक नजर मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर डालें तो भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर फाइनल खेले जाने की अधिक संभावना है।(एजेंसी)