WhatsApp में जल्द ही स्टेटस अपडेट में मिलेगा कमाल का ऑप्शन...
WhatsApp status update : वॉट्सऐप में जल्द ही स्टेटस अपडेट को रीशेयर करने वाला फीचर आने वाला है। कंपनी अभी इस फीचर को बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। रीशेयर स्टेटस अपडेट फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में।
WhatsApp status update : वॉट्सऐप में जल्द ही स्टेटस अपडेट को रीशेयर करने वाला फीचर आने वाला है। कंपनी अभी इस फीचर को बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। रीशेयर स्टेटस अपडेट फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में।
वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी स्टेटस अपडेट के लिए एक तगड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर का नाम Reshare Status Update है। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर को WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.20.9 में देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट करके इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
जल्द ग्लोबल यूजर्स के लिए आएगा स्टेबल अपडेट
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप में आने वाले रीशेयर स्टेटस के नए बटन को देख सकते हैं। कंपनी इस फीचर को आने वाले स्टेबल अपडेट्स में ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। अभी इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। जिन बीटा टेस्टर्स को यह फीचर मिल चुका है।
बीटा टेस्टर कैप्शन बार के बगल में दिए गए बटन को टैप करके स्टेटस को रीशेयर कर सकते हैं। कंपनी अभी जो रीशेयर बटन दे रही है, वह केवल एक आइकन है। इस बटन से जुड़ा कोई भी टेक्स्ट अभी नहीं दिख रहा है। ऐसे में बहुत से बीटा यूजर्स को इस बटन का फंक्शन समझने में परेशानी हो सकती है।
रीशेयर बटन का रीडिजाइन्ड लुक
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आने वाले अपडेट्स में रीशेयर बटन का रीडिजाइन्ड लुक ऑफर करेगी। यह मौजूदा बटन से बड़ा होगा। इसमें आइकन के साथ यूजर्स को टेक्स्ट भी दिखेगा। यूजर स्टेटस अपडेट्स को देखते वक्त इसे आसानी से नोटिस कर सकें, इसके लिए कंपनी इसे कैप्शन बार के ऊपर ही ऑफर करेगी। रीशेयर बटन उन स्टेटस अपडेट्स के लिए होगा जिनमें आपको किसी ने मेंशन किया होगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग पूरी कर लेगी और इसके स्टेबल अपडेट को हर यूजर के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।(एजेंसी)