विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी कर ली, रेलवे की नौकरी से इस्तीफा...
Vinesh Phogat : अटकलें हैं कि चरखी दादरी की फोगाट अपने गृहक्षेत्र से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती है। हालांकि, जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट को लेकर भी विचार जारी है। जबकि, पूनिया को बदली से टिकट दिया जा सकता है।
Vinesh Phogat : अटकलें हैं कि चरखी दादरी की फोगाट अपने गृहक्षेत्र से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती है। हालांकि, जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट को लेकर भी विचार जारी है। जबकि, पूनिया को बदली से टिकट दिया जा सकता है।
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी कर ली है। खबर है कि दोनों शुक्रवार दोपहर पार्टी में शामिल हो जाएंगे। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से दोनों की मुलाकात के साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, अब तक दोनों पहलवानों के टिकट को लेकर पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फोगाट और पूनिया शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में दोनों ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी।
इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
अटकलें हैं कि चरखी दादरी की फोगाट अपने गृहक्षेत्र से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकती है। हालांकि, जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट को लेकर भी विचार जारी है। जबकि, पूनिया को बदली से टिकट दिया जा सकता है। फिलहाल, जुलाना सीट पर जननायक जनता पार्टी का कब्जा है। वहीं, बदली सीट कांग्रेस के खाते में है।
कांग्रेस कर चुकी है राज्यसभा सीट की मांग
खास बात है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक से चूकने के बाद कांग्रेस ने फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने की मांग उठाई थी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह मांग की थी। हालांकि, फोगाट उम्र सीमा के चलते राज्यसभा नहीं जा सकी थीं। कहा जा रहा है कि दोनों पहलवानों की एंट्री से कांग्रेस को जाट वोट और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर में फायदा हो सकता है।
दिया इस्तीफा
राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही पहलवान फोगाट ने खबर है कि रेलवे की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया है। वह भारतीय रेलवे में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के तौर पर काम कर रही थीं।(एजेंसी)