398 cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed 400, जानें कीमत और फीचर्स
Triumph Speed 400 : भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन बाइक अपने धांसू लुक से सबको दीवाना बना रही है। वही इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी के फीचर सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जाति है। यह बाइक मार्केट में बहुत सारे बेहतरीन कलर ऑप्शन और वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। वही देखा जाए तो इस बाइक में आपको 400 सीसी का धाकड़ इंजन इसमें आपको दिया जाता है।
Triumph Speed 400 : भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन बाइक अपने धांसू लुक से सबको दीवाना बना रही है। वही इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी के फीचर सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जाति है। यह बाइक मार्केट में बहुत सारे बेहतरीन कलर ऑप्शन और वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। वही देखा जाए तो इस बाइक में आपको 400 सीसी का धाकड़ इंजन इसमें आपको दिया जाता है। देखा जाए तो अगर आप भी अपने लिए कम कीमत में आने वाली लाजवाब बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए आगे इसमें ट्रम की स्पीड 400 की ओर सभी जानकारी दी गई।
Triumph Speed 400 – Highlights
- Engine = 398.15 cc
- Mileage = 28.3 Kmpl
- Fuel capacity = 13 L
- Range = 390 Km
- Fuel = Petrol
- Power = 39.5 bhp
- Top Speed = 145 Km/h
Triumph Speed 400 Feature
इस बाइक के फीचर्स सुविधा के बारे में जाने तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर देखने मिल जाते हैं जैसे की एक ईजी रीड स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिमीटर डिजिटल, टेकोमीटर एक शानदार सीट, बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम, बॉडी ग्राफिक, इस इलेक्ट्रिकल फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, जैसे कई बेहतरीन फीचर सुविधा इसमें आपको दी जाति हैं। इसी के साथ में इन सब फीचर का फायदा आप इस बाइक को खरीदने के बाद उठा सकते हैं और यह ट्रेन की तरफ से आने वाली एक राइटिंग बाइक है।
Triumph Speed 400 Engine
Triumph की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के इंजन की बात करी जाए तो इसमें आपको एक धांसू इंजन कंपनी द्वारा दिया गया है जो की 398 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व इंजन इसमें आपको दिया जाता है। इस इंजन की मैक्स पावर 40 पीएस की शक्ति के साथ 8000 आरपीएम की पावर यह प्रोड्यूस करके दे देती है। वही यह 37Nm की टॉर्क पावर 6500 आरपीएम की पावर प्रोड्यूस करके दे देती है। वही बात करी जाए तो इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा दी जाती है। इसी के साथ में इस बाइक में आपको 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ में ही है आपको 30 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।
Triumph Speed 400 Price
इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में ही लॉन्च की गई है जिसकी कीमत मार्केट में 2.34 लाख रुपया है। वही बात करें तो इस बाइक में आपको कहीं बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने मिल जाते हैं और ध्यान दे यह कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है। इसकी और जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
Triumph Speed 400 Suspension
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करी जाए तो इसमें आपको आगे की तरफ पिस्टन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा इसमें आपको दी जाती है। वही बात करी चाहिए इस बाइक के ब्रेकिंग की तो इसमें आपको डुएल चैनल की सुविधा के साथ में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा कंपनी द्वारा दी जाती है।
Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है, इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट khulasapost.in और हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।(एजेंसी)