CG Breaking News : 45 लाख रुपये से अधिक का तम्बाकू और गुटखे से भरी तीन ट्रकों को जब्त
CG Breaking News : जिले में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों से भारी मात्रा में तम्बाकू और गुटखा जब्त किया गया है। जब्त तम्बाकू
CG Breaking News : जिले में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों से भारी मात्रा में तम्बाकू और गुटखा जब्त किया गया है। जब्त तम्बाकू और गुटखे की कीमत 45 लाख रुपये से अधिक है। तीन ट्रकों में राज निवास ब्रांड का पान मसाला दिल्ली से बैंगलोर (कर्नाटक) ले जाया जा रहा था। जब्त माल का बिल और ईवे बिल नहीं होने के कारण 48 लाख 45 हजार 322 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
तीनों ट्रक में जब्त माल के आधार पर जुर्माना लगाया गया। पहले ट्रक में जब्त माल के आधार पर लगभग 16 लाख 17 हजार 18 रुपये का जुर्माना, दूसरे ट्रक में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का और तीसरे ट्रक में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।