Bollywood News : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल देखने वालों की लगी जबरदस्त भीड़, बताया मेगा ब्लॉकबस्टर...
Bollywood News : सिनेमाघरों के बाहर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल देखने वालों की लाइन लग चुकी है। सिनेमाघरों में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ है। वहीं जिन दर्शकों ने इस फिल्म का मॉर्निंग शो
Bollywood News : सिनेमाघरों के बाहर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल देखने वालों की लाइन लग चुकी है। सिनेमाघरों में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ है। वहीं जिन दर्शकों ने इस फिल्म का मॉर्निंग शो देखा है उनका कहना है कि यह फिल्म इस वर्ष की मेगा ब्लॉकबस्टर है। सोशल मीडिया पर भी एनिमल को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एनिमल की एडवांस बुकिंग से एक बात तो पहले ही तय हो गई थी कि फिल्म रिलीज होने पर फिल्म पर पैसे बारिश की तरह बरसेंगे और सिनेमाहॉल दर्शकों से खचाखच भरे होंगे और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो कुछ ऐसी ही देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर फिल्म का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं।
एक यूजर के अनुसार ‘एनिमल’ इस साल की मेगा ब्लॉकबस्टर होने वाली है। कई यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- ये मास्टरपीस है, इसे देखना मिस ना करें। एक और यूजर ने फिल्म का एक फाइटिंग सीन पोस्ट करते हुए लिखा- इस फाइटिंग सीन ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है और क्या बैकग्राउंड म्यूजिक है। संदीप रेड्डी वांगा सर आपने बैकग्राउंड म्यूजिक से सच में हमे मार डाला। एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- करीब एक दशक बाद फर्स्ट डे फर्स्ट शो। एनिमल मूवी बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। वांगा ने कमाल कर दिया है। रणबीर की एक्टिंग अलग ही लेबल की। ये एक मस्ट वॉच फिल्म है।
एक यूजर ने लिखा- एनिमल देख रहा हूं। मैं बहुत एक्साइटेड भी हूं और बहुत नर्वस भी। उम्मीद है रणबीर कपूर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह ये फिल्म भी अच्छी होगी। शो हाउसफुल है। सोशल मीडिया पर आ रहे रिव्यूज से एक बात तो जाहिर है कि दर्शकों को रणबीर कपूर की फिल्म काफी पसंद आ रही है। रणबीर के अलावा फिल्म में जिस किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा है वह बॉबी देओल हैं, जो फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं। बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी में तब मोड़ आता है जब बेटा अपने पिता पर गोली चलाने वालों से बदला लेने के लिए जुनूनी और टॉक्सिक होने लगता है।
फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि रणबीर कपूर की एनिमल साल 2023 की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्मों में से एक थी, जो सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई और इसी के साथ दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया। वायलेंस और एक्शन से भरी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से 5 कट के बाद एसर्टिफिकेट के साथ पास किया था।(एजेंसी)