चयनकर्ताओं ने नहीं दिया मौका, इंग्लैंड के विस्फोटक बैटर ने अचानक लिया संन्यास

Sport News : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बैटर डाविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पूर्व नंबर 1 टी20 बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

चयनकर्ताओं ने नहीं दिया मौका, इंग्लैंड के विस्फोटक बैटर ने अचानक लिया संन्यास

Sport News : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बैटर डाविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पूर्व नंबर 1 टी20 बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 37 साल के इस बैटर ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए 2023 में मैच खेला था. चयनकर्ताओं द्वारा लगातार टीम से बाहर रखे जाने के बाद डाविड मलान ने यह फैसला लिया है. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में इस धुरंधर के नाम शतक है.

पूर्व नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डाविड मलान ने लंबे समय से टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अलग-अलग देशों में खेली जाने वाली टी20 लीग में वो खेलना जारी रखेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बैटर ने 2023 में भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेला था. इसके बाद से उनको टीम में जगह नहीं मिली. डाविड मलान साल 2022 में टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे.

मलान का इंटरनेशनल करियर

इंग्लैंड की तरफ से डाविड मलान ने तीनों ही फॉर्मेट में बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. 22 टेस्ट में इस बैटर ने 1074 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 140 रन का था. वहीं 30 वनडे मैच खेलकर 1450 रन बनाए जिसमें सबसे बड़ी पारी 140 रन की ही रही थी. टी20 की बात करें तो 62 मुकाबले में नाबाद 103 रन की सबसे बेहतरीन पारी के साथ कुल 1892 रन बनाए.

तीनों फॉर्मेट में शतक 

डाविड मलान इंग्लैंड की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने यह कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ सीरीज में चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर विचार नहीं किया. इस फैसले के बाद ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की.(एजेंसी)