जिसने जनता का भरोसा जीता, वही जीतेगा छत्तीसगढ़
CG NEWS : छतीसगढ़ राज्य में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है किसी भी समय चुनाव के तिथि की घोषणा होगी, अब हर तरफ चुनाव का माहौल होने जा रहा है
एम एच जकरिया
(राजनैतिक विश्लेषक )
CG NEWS : छतीसगढ़ राज्य में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है किसी भी समय चुनाव के तिथि की घोषणा होगी, अब हर तरफ चुनाव का माहौल होने जा रहा है हर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्यासी अब चुनावी रणनिति बनाने में लगे हुए है छत्तीसगढ़ राज्य में दो ही दल चुनाव समर में नज़र आ रहे है कांग्रेस और भाजपा कांग्रेस ने अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में बता दिया है की जनता का कांग्रेस पर कितना भरोसा है वही भाजपा अभी तक मुद्दे ही तलाशने जुटी हुइ है ,भूपेश बघेल ने अपने काम के दम पर ये जाता दिया है की जनता को साम्प्रदायिकता ,जात पात पर भरोसा नहीं करती बल्कि अच्छे काम पर विकास चाहती है !
भाजपा में लगातार बैठक के दौर में उलझ कर रह गई है, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के साथ में पहली सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी ने 21 में से 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। हालांकि चुनाव आयोग ने लेख के लिखे जाने तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। आने वाले समय में पार्टी बाकी बचे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी भाजपा । वही कांग्रेस अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर गई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत से जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने प्रदेश में सम्मेलनों की झड़ी लगा दी है. भले ही वह भरोसा जीतने के लिए किया जाने वाला सम्मेलन हो या पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकातों के लिए सम्मेलन हो या फिर जिलों में बूथ प्रबंधन के काम के बंटवारे के लिए ही लोगों का जुटना क्यों न हो, कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है.
राज्य में भाजपा उतनी संगठित और मजबूत नजर नहीं आती जितनी उसकी पहचान एक ताकतवर विपक्षी दल के तौर पर बनाने की कोशिश में की थी , केंद्रीय जांच एजेंसियों ED ,CBI की कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाईयां और अभी हाल ही में सामने आया शराब घोटाला भाजपा को ताकत देने की ना काम कोशिश जरूर की है लेकिन जनता को उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा । वहीं, कांग्रेस को कमजोर करने की नाकाम कोशिश जरूर है लेकिन कांग्रेस और मज़बूत हो कर उभरी गई है क्योकि जनता विकास चाहती है छापे मारी नहीं फिलहाल राज्य में भाजपा भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने की असफल कोशिश कर रही है। परंतु अब तक उसे पूरी तरह से ताकत नहीं मिल पाई है। यह बात जरूर है कि प्रशासनिक अमले से जुड़े कई अधिकारियों और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों को सींखचों के पीछे जाना पड़ा है जोकि दुखद है आज केंद्र में ताक़त भाजपा के पास है तो उसका दुरपयोग कब तक किया जाता रहेगा जनता सब देख रही है और समझ भी रही है ।
बीते दो सालों में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 22 लाख किसानों को 12,920 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी दी गई है। ग्रामीण अंचल के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना वर्ष 2021-22 से संचालित की जा रही है।
- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,
- छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस,
- मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना,
- मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
- मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना
- कृषक जीवन ज्योति योजना
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना,
- गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़,
- डाॅ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना,
- सुराजी गांव योजना,
- बिजली बिल हाॅफ योजना,
- मोर छत-मोर बिजली योजना,
- प्रबल योजना,
- आजीविका अंगना योजना,
- मिनीमाता अमृत धारा नल योजना,
- पौन पसारी योजना,
- मुख्यमंत्री स्वादिष्ट चना वितरण योजना,
- मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना
इतनी सारी योजनाओ पर सरकार ने काम किया है जिससे जनता ने लाभ उठाया है भाजपा कितनी योजनाओ को झूठलाएगी अब समझना जनता को है