इलाज के बहाने अस्पताल पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर की गोली मारकर की हत्या
नई दिल्ली : दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात दिल्ली के जैतपुर इलाके की है। अस्पताल में दो युवक इलाज के बहाने अस्पताल में आए थे। दिल्ली के एक अस्पताल से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नई दिल्ली : दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात दिल्ली के जैतपुर इलाके की है। अस्पताल में दो युवक इलाज के बहाने अस्पताल में आए थे। दिल्ली के एक अस्पताल से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके का है। अस्पताल में दो लोग ड्रेसिंग करवाने पहुंचते है और ड्रेसिंग करने के बाद डॉक्टर से मिलने के लिए कहते है। जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में पहुंचते है, डॉक्टर को गोली मार देते है और मौके पर ही डॉक्टर की मृत्यु हो जाती है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है।
कौन है डॉक्टर?
मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है। पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है।
कुछ महीने पहले भी हुई थी ऐसी वारदात
5 महीने पहले भी डॉक्टर की हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे। इनमें 4 नेपाली थे।डॉक्टर की केबिन में घुसकर हत्या को लेकर सियासी घमासान तेज होने लगा है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। गैंगस्टर आसानी से काम कर रहे हैं, जबरन वसूली के लिए कॉल आ रहे हैं, गोलीबारी हो रही है और रोजाना हत्याएं हो रही हैं। केंद्र सरकार और उपराज्यपाल दिल्ली के लिए अपने बुनियादी काम में विफल रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इलाज के बहाने डॉक्टर के केबिन में घुसकर हुए इस मर्डर से हड़कंप मच गया। अभी तक ये क्लीयर नहीं हो सका कि आखिर हमलावर कौन थे। किस वजह से डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।(एजेंसी)