टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर पड़ेगा कितना असर...

WTC Table : भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है. दो मैचों की सीरीज के दोनों ही मुकाबले में मेहमान टीम टक्कर देने में नाकाम रही. चेन्नई में भारत ने 280 रन से मुकाबला अपने नाम किया जबकि कानपुर में तो महज ढाई दिन में 7 विकेट से मैच जीता. भारत ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप की पोजिशन और भी मजबूत कर ली है.

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर पड़ेगा कितना असर...

WTC Table : भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है. दो मैचों की सीरीज के दोनों ही मुकाबले में मेहमान टीम टक्कर देने में नाकाम रही. चेन्नई में भारत ने 280 रन से मुकाबला अपने नाम किया जबकि कानपुर में तो महज ढाई दिन में 7 विकेट से मैच जीता. भारत ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप की पोजिशन और भी मजबूत कर ली है.

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. चेन्नई में खेला गया पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 280 रन से जीता था. कानपुर का दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीतकर बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया.

कानपुर टेस्ट मैच में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया था. दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी ओवर नहीं डाला जा सका. इसके बाद भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां जीत दर्ज की.

भारत ने पहले बांग्लादेश को पहली पारी में मैच के चौथे दिन 233 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की और 52 रन की अहम बढ़त बनाई. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट निकालकर बांग्लादेश को 146 रन पर समेट दिया. जीत के लिए 95 रन के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट गंवाकर हासिल किया.

भारतीय टीम की बांग्लादेश पर मिली टेस्ट सीरीज की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में उसके नंबर एक की जगह और भी मजबूत हो गई है. इस जीत से पहले भारत के जीत का प्रतिशत 71 था जबकि सीरीज खत्म होने के बाद यह 74.24 हो गया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के जीत का प्रतिशत 62.50 का है. श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को अपने घर पर 2-0 से हराकर टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया है. उसके जीत का प्रतिशत 55.56 है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में 42.19 जीत प्रतिशत के साथ इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के जीत का प्रतिशत 38.89 है और वो इस वक्त 5वें नंबर पर है.(एजेंसी)