PCB ने किया बड़ा फैसला, मिस्बाह, वकार समेत 5 पूर्व क्रिकेटर को अहम जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की खस्ता हाल प्रदर्शन के बाद अब घरेलू क्रिकेट को दुरुस्त करने की तरफ ध्यान दिया है. बोर्ड ने दिग्गज खिलाड़ियों मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया.

PCB ने किया बड़ा फैसला, मिस्बाह, वकार समेत 5 पूर्व क्रिकेटर को अहम जिम्मेदारी

लाहौर. : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खस्ता हाल प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए पीसीबी ने सोमवार को पूर्व क्रिकेटरों को अहम जिम्मेदारी देने का फैसला लिया. दिग्गज खिलाड़ियों मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया.

पीसीबी के एक बयान के अनुसार इन सभी खिलाड़ियों को तीन साल के अनुबंध पर मेंटर नियुक्त किया गया है. वकार यूनिस ने हाल ही में क्रिकेट मामलों पर पीसीबी सलाहकार के रूप में काम किया है जबकि सकलैन मुश्ताक राष्ट्रीय टीम के पूर्व मुख्य कोच हैं. मिस्बाह और वकार राष्ट्रीय टीम के साथ भी कोचिंग कर चुके हैं.

पीसीबी ने कहा कि मेंटर नियुक्त किए गए सभी पूर्व खिलाड़ियों का पहला टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप होगा जो 12 से 29 सितंबर के बीच फैसलाबाद में खेला जाएगा. पीसीबी ने अपने सभी शीर्ष खिलाड़ियों के लिए इस 50 ओवर की प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है.

गौरतलब है कि हालिया दिनों में पाकिस्तान के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा जबकि टी20 विश्व कप में अमेरिका की टीम ने हराया. अब अपने घर पर खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने रावलपिंडी टेस्ट में मात देकर इतिहास रचा. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.(एजेंसी)