मुकेश अंबानी ने 15 मिनट में कमाए 53 हजार करोड़...
Reliance Industries : देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने 47वें एजीएत में 35 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है.
Reliance Industries : देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने 47वें एजीएत में 35 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों को देखें तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में एक दिन पहले के मुकाबले 53 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है. 2 बजे के बाद से कंपनी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस एजीएम के शुरू होने के बाद से शेयर बाजार में कंपनी के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी
रिलायंस एजीएम के शुरू होते ही कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 2.64 फीसदी की तेजी के साथ 3074.80 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. जबकि सुबह से ही कंपनी के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिल रही थी. सुबह कंपनी का शेयर बीएसई पर 3014.95 रुपए पर ओपन हुआ. मौजूदा समय यानी 2 बजकर 35 मिनट पर कंपनी का शेयर 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 3050.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 2,995.75 रुपए पर बंद हुआ था.
एक साल में कितनी तेजी
पिछले एजीएम से इस एजीएम तक रिलायंस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों को देखें तो कंपनी का शेयर करीब 26 फीसदी तक उछाल ले चुका है. पिछले साल के एजीएम में कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2442.55 रुपए पर बंद हुआ था. इसका मतलब है कि 572.4 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयरों में और भी तेजी देखने को मिल सकमी है.
झट से कर डाली 53 हजार करोड़ की कमाई
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इजाफे के साथ कंपनी के मार्केट कैप में भी इजाफा देखने को मिला है. एक दिन पहले कंपनी के मार्केट कैप में 53 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 20,27,100.67 करोड़ रुपए था. जो कंपनी के शेयरों के हाई पर पहुंचने के बाद 20,80,590.55 करोड़ रुपए पहुंच गया. इसका मतलब है कि एजीएम की शुरूआत के बाद ही कंपनी के मार्केट कैप में 53,489.88 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो गई.(एजेंसी)