BMW के साथ अनेक लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने अनेक आकर्षक ऑफर्स की घोषणा...
मुंबई : इस साल त्योहारी सीजन में, बीएमडब्ल्यू कार निर्माता कंपनी के साथ ही अनेक लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अनेक आकर्षक ऑफर्स की घोषणा कर रहीं हैं। ये कंपनियां कम ब्याज दर के साथ ही साथ किफायती मासिक किस्तों और रोड टैक्स में छूट जैसे लाभ ग्राहकों को देने की बात कर रही हैं।
लक्जरी कार कंपनियों का आकर्षक ऑफर
मुंबई : इस साल त्योहारी सीजन में, बीएमडब्ल्यू कार निर्माता कंपनी के साथ ही अनेक लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अनेक आकर्षक ऑफर्स की घोषणा कर रहीं हैं। ये कंपनियां कम ब्याज दर के साथ ही साथ किफायती मासिक किस्तों और रोड टैक्स में छूट जैसे लाभ ग्राहकों को देने की बात कर रही हैं। अब देखना यह होगा कि कंपनियों के ये उपभोक्ता लुभाऊ वादे लग्जरी कारों की बिक्री पर क्या असर डालते हैं। इसी कड़ी में इस साल के त्यौहारी सीजन में जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बीएमडब्ल्यू जॉय डेज प्रस्तुत किया है।
इसके जरिए ग्राहकों को अनेक वित्तीय लाभ प्रदान करने की बात कही जा रही है। कंपनी ने विभिन्न मॉडलों की लग्जरी कारों पर विशेष ब्याज दर घोषित की हैं, जो कि सामान्य ब्याज दर से करीब 40 प्रतिशत कम है। इस आधार पर कहा जा रहा है कि कार खरीदने पर ग्राहक को ईएमआई 49,999 रुपये से शुरू होगी। वहीं ऑडी इंडिया ने त्योहारों के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष योजना पेश कर रही है। इसमें सर्विस प्लान, एक्सेसरीज पर भी छूट और अन्य लाभ शामिल हैं। कंपनी ने 100 डेज ऑफ सेलिब्रेशन नाम से विशेष योजना का आगाज किया है। इसके तहत ग्राहकों को कम ब्याज पर वाहन ऋण और पुरानी कारों की बेहतर कीमत देने का वादा कर रही हैं।
इसी तरह से मर्सिडीज बेंज इंडिया भी ड्रीम डेज कैम्पेन योजना के अंतर्गत ग्राहकों को किफायती ईएमआई, मुफ्त बीमा और कॉरपोरेट लाभ जैसे लाभ देने की बात करती है। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक कारों के ग्राहकों को रोड टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। इसके बावजूद देखने वाली बात यह होगी कि इन महंगी कारों के खरीददार कितनी रुचि दिखाते हैं, क्योंकि विश्लेषकों की राय तो पिछले सालों की अपेक्षा इस साल महंगी कारों की बिक्री में कमी आने का संकेत दे रही है।(एजेंसी)