सब्जी है या दवाइयों का पिटारा! पत्ती से लेकर फल तक में औषधीय गुण, शरीर को बना देगा चुस्त-दुरुस्त

Health News : छत्तीसगढ़ में मुनगा सब्जी के रूप में काफी लोकप्रिय है. साथ ही मुनगा खाने से अनेक गुणों का लाभ मिलता है. मुनगा की सब्जी के साथ-साथ इसके पेड़ के भी आर्युवेद में बहुत से गुण बताए गए हैं.

सब्जी है या दवाइयों का पिटारा! पत्ती से लेकर फल तक में औषधीय गुण, शरीर को बना देगा चुस्त-दुरुस्त

Health News : छत्तीसगढ़ में मुनगा सब्जी के रूप में काफी लोकप्रिय है. साथ ही मुनगा खाने से अनेक गुणों का लाभ मिलता है. मुनगा की सब्जी के साथ-साथ इसके पेड़ के भी आर्युवेद में बहुत से गुण बताए गए हैं. मुनगा के जड़, फूल, पत्तियों के साथ ही इसके छाल, सभी गुणकारी हैं. मुनगा न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि पौष्टिकता से भरपूर भी है. मुनगा में आयरन और अनेक प्रकार के विटामिन के साथ-साथ पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करते हैं. मुनगा को शरीर में खून की कमी, जिसे हम एनीमिया कहते हैं, उसे ठीक करने में कारगर माना गया है. साथ ही कुपोषण दूर करने में ये लाभदायक है. आइए आज लोकल 18 आपको मुनगा के पेड़ के औषधीय फायदे के बारे में बताने वाला है.

आयुर्वेद में इस पेड़ के कई गुण

मुनगा के आयुर्वेद में फायदे के बारे में जांजगीर चांपा जिला हॉस्पिटल के आयुर्वेद विशेषज्ञ विमल कुमार बरेठ ने बताया कि आयुर्वेद में मुनगा का अनेक लाभ इसे आयुर्वेद में सोभांजन के नाम से भी जाना जाता है. मुनगा का उपयोग मुख्य रूप से पाचन सम्बंधी रोग में कर सकते हैं. इसमें मुनगा का फूल, पत्ती या इसके फल को सब्जी के रूप में खाया जा सकता है. इसके साथ ही नर्वस सिस्टम वाले रोगों, जैसे लकवा वाले व्यक्ति के लिए यह बहुत फायदेमंद है.

इन रोगों से देता है छुटकारा

आयुर्वेद विशेषज्ञ विमल कुमार बरेठ ने आगे बताया कि मुनगा की भाजी और फल का सेवन मुख्य रूप ने दुर्बलता और रक्त व्याधि में किया जाता है. साथ ही स्वास से संबंधित व्यक्ति, जैसे सांस का भरना, वात, कप जैसे रोगी व्यक्ति के लिए मुनगा बहुत ही फायदेमंद है. वहीं चर्म रोग वाले व्यक्ति को मुनगा के पत्ती का पेस्ट बनाकर उपयोग करना चाहिए. मुनगा पेड़ की छाल को कूटकर उसका स्वरस निकालकर नश्य रोगों में किया जाता है, जिससे कई प्रकार का शिरोरोग, स्पाइनकॉट जैसी समस्या दूर होती है. साथ ही मुनगा के फल का सेवन सभी व्यक्ति को करना चाहिए. इसके सेवन से अनेक प्रकार के विटामिन व्यक्ति के बॉडी को मिलता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. khulasapost किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.(एजेंसी)