ICC ने महिला क्रिकेट को लेकर ऐतिहासिक ऐलान किया...
T20 World Cup News : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने महिला क्रिकेट को लेकर ऐतिहासिक ऐलान मंगलवार 17 सितंबर को किया। T20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी को आईसीसी ने बराबर कर दिया है। जितना इनाम पुरुष टीम को मिला था।
T20 World Cup News : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने महिला क्रिकेट को लेकर ऐतिहासिक ऐलान मंगलवार 17 सितंबर को किया। T20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी को आईसीसी ने बराबर कर दिया है। जितना इनाम पुरुष टीम को मिला था। उतना ही इनाम महिला टीम को मिलेगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मंगलवार 17 सितंबर को एक ऐतिहासिक फैसला किया है। आईसीसी ने महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है। यही कारण है कि अब से आईसीसी इवेंट में जितनी इनामी राशि पुरुष क्रिकेट टीमों को दी जाएगी, उतनी ही प्राइज मनी वुमेंस क्रिकेट के लिए भी होगी। इसकी शुरुआत इसी साल आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ होने जा रही है।
ICC महिला T20 विश्व कप 2024 पहला ICC आयोजन होगा, जिसमें महिलाओं को पुरुष टीमों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी, जो खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह निर्णय जुलाई 2023 में ICC एनुअल कॉन्फ्रेंस में लिया गया था। ICC बोर्ड ने लक्ष्य रखा था कि आने वाले कुछ वर्षों में महिला और पुरुषों को बराबर इनामी राशि मिलनी चाहिए, लेकिन इस लक्ष्य को 2024 में ही हासिल कर लिया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के विजेताओं को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खिताब जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को दिए गए 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़) से 134 प्रतिशत अधिक है। उपविजेता को 1.17 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जो कि पिछले साल की विजेता टीम की इनामी राशि से ज्यादा है। दक्षिण अफ्रीका को मिले 5 लाख डॉलर की तुलना में 134 प्रतिशत अधिक है।
सेमीफाइनल हारने वाली दो टीमों को 6 लाख 75 हजार यूएस डॉलर (2023 में 2 लाख 10 हजार डॉलर) अर्जित करेंगे, जिसमें कुल पुरस्कार राशि $7,958,080 होगी, जो पिछले वर्ष की कुल राशि $2.45 मिलियन से 225 प्रतिशत अधिक है। यह कदम ICC की महिलाओं के खेल को प्राथमिकता देने और 2032 तक इसके विकास में तेजी लाने की रणनीति के अनुरूप है। टीमों को अब सेम इवेंट में एक जैसी इनामी राशि मिलेगी।(एजेंसी)