Elvish Yadav Net Worth:मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव यूट्यूब से करते हैं करोड़ों की कमाई, जीते हैं लग्जरी लाइफ
Elvish Yadav Net Worth: सलमान खान का शो बिग-बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जब से मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है तब से वह काफी चर्चा में हैं।
Elvish Yadav Net Worth: सलमान खान का शो बिग-बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जब से मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है तब से वह काफी चर्चा में हैं। हाल ही में वीकेंड के वार में एल्विश यादव की सलमान खान ने क्लास लगाई है। जिसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुल नेटवर्थ और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।
साल 2016 में एल्विश ने बनाया था यूट्यूब अकाउंट
सबसे पहले आपको बताते दैं कि यूट्यूबर एल्विश यादव गुरूग्राम के रहने वाले हैं। वह पढ़ाई में खास रुचि रखते थे। वह हमेशा से एक सरकारी नौकरी चाहते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने भी आशीष चंचलानी और भूवम बम की तरह साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया और देखते ही देखते वह काफी फेमस हो गए।
सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स
आज एल्विश यादव की गिनती मशूहर यूट्यूबर्स में की जाती है। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। वहीं उनके यूट्यूब चैनल 'एल्विश यादव व्लॉग्स' पर 4.77 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वह अपनी हर वीडियो पर अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर राय रखते हैं। चलिए अब बात करते हैं एल्विश के लग्जरी लाइफस्टाइल की।
एल्विश यादव की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव 50 करोड़ के मालिक हैं। यूट्यूब और फेसबुक से उनकी एक महीने की कमाई लगभग 8-10 लाख रुपए हो जाती है। इसके अलावा वह कई सारे ब्रांड्स एंडोर्समेंट के जरिए भी लगड़ी कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा एल्विश यादव के पास करोड़ों की संपत्ति है।
एल्विश यादव का आलीशान घर
आजतक की एक रिपोर्ट में एल्विश यादव के मैनेजर ने जानकारी दी थी कि, कुछ समय पहले उन्होंने गुरूग्राम में एक 4 मंजिला आलीशान फ्लैट खरीदा था जिसमें उनके माता-पिता रहते हैं। इसकी कीमत 14 करोड़ के आसपास की है। इसके अलावा एल्विश के पास लग्जरी गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है। एल्विश का कार कलेक्शन जानकारी के मुताबिक, एल्विश यादव के पास 1.75 करोड़ की पोर्श 718 बॉक्सस्टर है। इसके अलावा उनके पास 12 से 19 लाख की हुंडई वर्ना और 50 से 54 लाख तक की टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ी है। इतना ही नहीं उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है। बता दें कि वह एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं और कई वेब स्टोरिज और शॉर्ट फिल्मों में दिखाई दिए हैं। अब बिग-बॉस में एंट्री करने के बाद एल्विश यादव की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।