प्रिंसिपल का ट्रांसफर खबर आने से नाराज स्टूडेंट्स ने चक्काजाम किया...

CG Breaking News : जिले कोतबा-लवाकेरा स्टेट हाइवे में आज सुबह 7 बजे से स्वामी आत्मानन्द विशिष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र संघ प्रिंसिपल फिलमोन एक्का के ट्रांसफर आर्डर आने की खबर से आक्रोशित होकर सडक़ों पर उतर गए और छात्र संघ ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बागबहार नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद छात्र-छात्राओं अपनी मांग पर अड़े रहे।

प्रिंसिपल का ट्रांसफर खबर आने से नाराज स्टूडेंट्स ने चक्काजाम किया...

CG Breaking News : जिले कोतबा-लवाकेरा स्टेट हाइवे में आज सुबह 7 बजे से स्वामी आत्मानन्द विशिष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र संघ प्रिंसिपल फिलमोन एक्का के ट्रांसफर आर्डर आने की खबर से आक्रोशित होकर सडक़ों पर उतर गए और छात्र संघ ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बागबहार नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद छात्र-छात्राओं अपनी मांग पर अड़े रहे।

शनिवार करीब 7 बजे छात्र - संघ के आह्वान पर कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सभी स्टूडेंट्स प्रिंसिपल का ट्रांसफर रद्द कराने की मांग को लेकर नारे लगा रहे हैं और हाथों में तख्तियां लेकर सुबह की क्लास छोडक़र स्कूल ड्रेस में ही सडक़ किनारे नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर कोतबा पुकिस चौकी प्रभारी राकेश सिंह दल-बल के साथ मौजूद है।(एजेंसी)