60 लाख की नौकरी,200 स्टूडेंट्स को मिली बड़ी जॉब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IIT Patna Placements 2024: कॉलेज की पढ़ाई पूरी करते ही लाखों के पैकेज पर नौकरी के ऑफर मिल जाएं, तो इसे सोने पर सुहागा नहीं, तो क्‍या कहेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के एक कॉलेज में यहां के स्टूडेंट्स को बंपर नौकरियों के ऑफर मिले हैं. बिहार के एक कॉलेज में कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट्स को 50 से 60 लाख तक के सालाना पैकेज पर नौकरियां मिल गईं.

इस कॉलेज में प्‍लेसमेंट के पहले चरण में लगभग 200 नौकरियों के ऑफर आए हैं. अगर आपको भी इस कॉलेज में एडमिशन मिल जाए, तो आपके लिए भी ऐसी ही नौकरियों के ऑफर मिलते देर नहीं लगेगी. स्टूडेंट्स अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह कौन सा कॉलेज है, जहां कोर्स पूरा होते ही 50 से 60 लाख की नौकरी मिल जाती है, तो आपको बता दें कि यह IIT Patna है.

औसत पैकेज 25 लाख का

स्टूडेंट्स IIT Patna में प्‍लेसमेंट का दौर चल रहा है. यहां पर 200 से अधिक स्‍टूडेंटस को नौकरियों के ऑफर मिले हैं. तकरीबन 15 से अधिक स्टूडेंट्स को 50 लाख से लेकर 60 लाख तक के पैकेज की नौकरी मिली है. अगर औसतन पैकेज की बात करें तो यहां का औसत पैकेज करीब 25 लाख है. मतलब जिसने भी प्‍लेसमेंट में हिस्‍सा लिया,

उसे कम से कम 25 लाख सालाना के पैकेज की नौकरी मिली ही है. बता दें कि इस साल प्‍लेसमेंट ड्राइव के लिए लगभग 700 से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है, जिसमें से लगभग 207 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिल चुका है. इसमें गौर करने वाली एक बात यह भी है कि करीब 12 स्टूडेंट्स को जापान की प्रमुख कंपनियों में नौकरी के ऑफर मिले हैं.

किन किन कंपनियों में नौकरियां

IIT Patna के स्टूडेंट्स को जो प्री प्‍लेसमेंट ऑफर मिले हैं. उनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्‍डमैन सैक, अमेरिकन एक्‍सप्रेस, जॉनसन एंड जॉनसन समेत कई दिग्‍गज कंपनियां शामिल हैं. IIT Patna के निदेशक प्रो. टीएन सिंह और सीसी डीसी के प्रभारी डॉ. अश्‍विनी असम के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अब तक 70 से अधिक कंपनियां प्‍लेसमेंट में हिस्‍सा ले चुकी हैं.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

मुर्गी चोरी का अंजाम: पुलिसवाले के घर से चोरी पर मौत की सजा

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “60 लाख की नौकरी,200 स्टूडेंट्स को मिली बड़ी जॉब”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool