300 KG gold-silver : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त के छापे के बाद जिस तरह सोना चांदीऔर कैश का बड़ा भंडार मिला है, उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी ऐक्शन में है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ केस (ECIR) दर्ज कर लिया है। सौरभ शर्मा के खिलाफ छापेमारी में अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी, 10 करोड़ से अधिक कैश की बरामदगी हो चुकी है। एक डायरी भी सामने आई है जिसमें हर साल करीब 100 करोड़ रुपए हेराफेरी का हिसाब-किताब दर्ज बताया जा रहा है।
लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी करके करोड़ों की संपत्ति जब्त की है और उसके खिलाफ केस दर्ज की है। अब ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले की जांच करने जा रही है। मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा अभी तक गिरफ्त से बाहर है। उसके दुबई में होने की चर्चा है। एक साल पहले ही कांस्टेबल की नौकरी से वीआरएस लेने वाले सौरभ शर्मा की अकूत संपत्ति को देखकर लोकायुक्त पुलिस, इनकम टैक्स और ईडी के अधिकारी हैरान हैं।
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू की गई थी, तब से अभी तक बरामदगी का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात ही भोपाल के एक सुनसान इलाके से एक लावारिस इनोवा कार को बरामद किया गया जिसमें 52 किलो सोना और 9.86 कैश रखा हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इसमें एक डायरी भी मिली है जिसमें सालाना करीब 100 करोड़ रुपए के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है। जिस कार से यह माल बरामद किया गया वह चेतन सिंह गौर के नाम से ही रजिस्टर्ड है। सौरभ और चेतन दोनों मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं और कारोबारी दोस्त बताए जा रहे हैं। एक साल पहले वीआरएस लेने के बाद सौरभ प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़ गया था।
अभी यह साफ नहीं है कि क्या इन सभी संपत्ति का असली मालिक सौरभ ही है या फिर कुछ और लोगों की भी इस ‘कालेधन’ में हिस्सेदारी है। सूत्रों का कहना है कि परिवहन विभाग के कुछ बड़े अधिकारी और नेताओं के तार भी इस मामले से जुड़ सकते हैं। भोपाल के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सौरभ शर्मा भले ही एक कांस्टेबल था लेकिन परिवहन विभाग में वह कुछ बड़े ओहदेदारों का करीबी था।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
2 thoughts on “MP मे 300 KG सोना चांदी और नोटों का पहाड़, ED का बड़ा खुलासा”
54106b