3 बदमाशो ने युवक की ईंट, डंडो से पीट पीटकर की हत्या

भोपाल : राजधानी के मंगलवारा थाना इलाके में बहन और भांजी के साथ चल समारोह देखने गये युवक की तीन बदमाशो द्वारा

3 बदमाशो ने युवक की ईंट, डंडो से पीट पीटकर की हत्या

भोपाल : राजधानी के मंगलवारा थाना इलाके में बहन और भांजी के साथ चल समारोह देखने गये युवक की तीन बदमाशो द्वारा पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी मृतक की बहन और भांजी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिसका मृतक ने विरोध किया। इस पर आरोपियो ने उसपर डंडे से हमला किया साथ ही ईंट से उसके सिर पर घातकर वार किया था। मिली जानकारी के अनुसार भारत टॉकीज के पास रहने वाले 44 वर्षीय अमित सिरोलिया (44) पुत्र प्रभु सिरोलिया वैल्डिंग का काम करते थे।

गुरुवार-शुक्रवार की रात अपनी विवाहित बहन राखी पति राजकुमार और भांजी कशिश को लेकर चल समारोह देखने गए थे। दोनो को साथ लेकर वह भारत टॉकीज ब्रिज के पास स्थित जमजम होटल के पास रुक गये। थोड़ी देर बाद रात करीब दो बजे एक युवक उनकी भांजी और बहन के पास आकर बैठ गया और अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी की करतूत का बहन ने विरोध किया जिस पर आरोपी दुव्यवहार करने लगा। बताया गया है कि युवक शराब के नशे में था, यह देख अमित ने आरोपी को ठीक से बात करने का कहते हुए उसे समझाइश देकर वहॉ से जाने को कहा।

इस पर आरोपी युवक ने उनसे विवाद करते हुए हाथा पाई शुरू कर दी। झूमाझटकी के बीच आरोपी ने पास पड़ी ईंट उठाकर अमित के सिर पर पूरी ताकत से वार कर दिया। उसी समय आरोपी के दो अन्य साथी युवक हाथो में डंडे लेकर वहॉ आ गए और तीनों ने मिलकर अमित और के साथ ही उसकी बहन और भांजी से मारपीट शुरु कर दी। मारपीट से अमित की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने अमित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेेजा, जहॉ से शुक्रवार दोपहर शव परिवार वालो को सौंप दिया गया।

खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसर थाना पुलिस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर रही है। सूत्रो के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित उसके साथियो की पहचान कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अधिकारियो का कहना है की जल्द ही आरोपियो को पकड़ लिया जायेगा।(एजेंसी)