Cyber fraudster arrested in Raipur : रायपुर में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन वाली दो फर्जी कंपनियों का खुलासा रायपुर साइबर पुलिस ने किया है। इस बड़ी कार्रवाई में दो शातिर साइबर ठग पवन कुमार और गगनदीप गिरफ्तार किए गए हैं। ये दोनों दिल्ली से आकर रायपुर में रह रहे थे। अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाकर ये रायपुर में दो फर्जी कंपनियां चला रहे थे।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
डॉ. प्रकाश गुप्ता ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की शिकायत थाना आमानाका में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि पवन और गगनदीप ने रायपुर में फ्रिज टैक सोल और जीपी इंटरप्राइजेस कंपनी खोली है। ये लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन अपने आधार कार्ड पर पता बदलवाकर ये लोग रायपुर में रहकर फर्जी कंपनियां चला रहे हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
2 thoughts on “रायपुर में 2 फर्जी कंपनियां बेनकाब, 275 करोड़ का मामला”