CG News : जुआ खेलते 19 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार...

CG News : रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत

CG News : जुआ खेलते 19 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार...

थाना आजाद चौक क्षेत्र में जुआ खेलते 19 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

 थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित सोनकर पारा स्थित शिव मंदिर के पीछे सार्वजनिक भवन में जुआ खेलते 19 आरोपियों को पकड़ा गया रंगेहाथ।
 
 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 81,500/- रूपये एवं ताशपत्ती किया गया है जप्त।
 
 आरोपियों के कब्जे से 18 नग मोबाईल फोन भी किया गया है जप्त।
 
 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,00,000/- रूपये।
 
 आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 312/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04 एवं 05 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
 
CG News : रायपुर जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

 इसी क्रम में दिनांक 29-30.09.2023 की दरम्यानी रात्रि थाना आजाद चौक पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित सोनकर पारा स्थित शिव मंदिर के पीछे सार्वजनिक भवन में कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से) द्वारा थाना प्रभारी आजाद चौक को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 19 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 81,500/- रूपये तथा 18 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 312/23 धारा धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04 एवं 05 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी

  1. रितेश सोनकर पिता स्व. जीवराखन लाल सोनकर उम्र 39 वर्ष साकिन लाखेनगर सोनकर पारा थाना आजाद चौक रायपुर।
  2. रितेश यादव पिता शेखर यादव उम्र 31 वर्ष साकिन सोनकर पारा लाखेनगर थाना आजाद चौक रायपुर।
  3. आकाश सोनकर पिता सुरेश सोनकर उम्र 25 वर्ष साकिन  लाखेनगर सोनकर पारा थाना आजाद चौक रायपुर।
  4. हेमंत सोनकर पिता खोरबाहरा सोनकर उम्र 35 वर्ष साकिन लाखेनगर सोनकर पारा थाना आजाद चौक रायपुर।
  5. विकाश सोनकर पिता समारूराम सोनकर उम्र 32 वर्ष साकिन सोनकर पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
  6. हरीश बेलानी पिता हुंदराज बेलानी उम्र 33 वर्ष साकिन सुन्दर नगर एक्सिस बैंक के पास थाना डीडीनगर रायपुर।
  7. लक्ष्मण पिंजवानी पिता नंदलाल उम्र 21 वर्ष साकिन एकता लाईन लाखेनगर थाना आजाद चौक रायपुर।
  8. कपील अठवानी पिता वासुदेव उम्र 32 वर्ष साकिन शुभकदम गली लाखेनगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
  9. सुरेन्द्र सोनकर पिता स्व. राजाराम सोनकर उम्र 40 वर्ष साकिन सोनकर पारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
  10. संदीप यदु पिता नेहरू लाल यदु उम्र 40 वर्ष साकिन टील्लू चौक लाखेनगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर।
  11. मोहित हिरवानी पिता जयराम हिरवानी उम्र 19 वर्ष साकिन खोखोपारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
  12. हेमंत सोनकर पिता स्वतंत्र सोनकर उम्र 34 वर्ष साकिन सोनकर पारा टिल्लू चौक थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
  13. दिनेश पृतवानी पिता अशोक कुमार उम्र 25 साकिन सोनकर पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर। 
  14. विनोद कुमार सोनकर पिता रामेश्वर उम्र 34 वर्ष साकिन टिल्लू चौक सोनकर पारा थाना पुरानीबस्ती रायपुर। 
  15. योगेश क्षतिजा पिता तुलसीदास उम्र 33 वर्ष साकिन लाखेनगर बिजली आफिस के पीछे थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
  16. दीपक बेलानी पिता ओमप्रकाश उम्र 25 वर्ष साकिन रायपुरा थाना डीडीनगर रायपुर।
  17. अजय तोतलानी पिता चंद्रभान उम्र 30 वर्ष साकिन सोनकर पारा थाना पुरानीबस्ती रायपुर।
  18. देवनारायण सोनकर पिता गणेशराम उम्र 45 वर्ष साकिन सोनकर पारा थाना पुरानीबस्ती रायपुर। 
  19. नारद यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सोनकर पारा थाना आजाद चौक रायपुर।