तीन हफ्तों में 10 मर्डर: लाल आतंक ने फैलाई खौफ की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG Breaking News : बस्तर में पिछले 18 दिनों (5 से 23 दिसंबर) में नक्सलियों ने बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कुल 10 लोगों की मर्डर कर दी है। इनमें 3 भाजपा के कार्यकर्ता, 1 आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल हैं। वहीं एक दिन पहले माओवादियों ने बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में कुल 4 लोगों का मर्डर किया है।

सभी ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर मार डाला। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से माओवादियों ने अब तक कुल 1800 लोगों की हत्या की है। इनमें सबसे ज्यादा बीजापुर में वारदात हुई है। अधिकांश ग्रामीणों को जनअदालत में मारा गया है। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में एक ही दिन में 4 लोगों की हत्या कर दी।

बीजापुर जिले के रेड्डी गांव के युवक मुकेश को भरे बाजार से अगवा किया था। जिसकी हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। वहीं बीजापुर जिले के कोरचोली में जनअदालत लगाकर लखमू पोटाम समेत एक अन्य युवक को मार डाला। हालांकि, नक्सलियों की दहशत की वजह से परिजन रिपोर्ट दर्ज करवाने नहीं पहुंचे थे।

इधर, दंतेवाड़ा जिले के गुफा गांव में माओवादियों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी थी। युवक का नाम सामनाथ कश्यप बताया जा रहा है। इसे भी पुलिस का मुखबिर बताकर मार डाला। वहीं दंतेवाड़ा जिले के ASP आरके बर्मन का कहना है कि हत्या की सूचना मिली है। तस्दीक की जा रही है।.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

1.17 करोड़ की धोखाधड़ी में बड़ा खुलासा, पार्टनर को दिया धोखा

महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी के नाम पर योजना मे धोखाधड़ी

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

1 thought on “तीन हफ्तों में 10 मर्डर: लाल आतंक ने फैलाई खौफ की लहर”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool