CG News : ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार

CG News : प्रार्थी नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शैलेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा रियल स्टेट का कार्य करता है। दिनांक 14.11.23 को शाम 04.00 बजे प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों के

CG News : ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शैलेन्द्र नगर स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये चोरी करने अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 महिला आरोपी सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार
 
 आरोपीगण द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शैलेन्द्र नगर स्थित सूने मकान को पूर्व में रेकी कर बनाये थे अपना निशाना।

 घटना में संलिप्त आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, सूरज सोना एवं पूनम सोना है मूलतः उडीसा के निवासी।
 
 आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा है शातिर चोर जो पूर्व में नकबजनी के कई मामलों में रायपुर के अलग - अलग थानों से रह चुका है जेल निरूद्ध।

 फरार आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा संजय चौहान की पत्नि क्रमशः पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को उनके कब्जे में चोरी का सामान रखने पर धारा 411 भादवि. के तहत् किया गया गिरफ्तार।

 आरोपी सूरज सोना, महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,65,000/- रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात तथा 03 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात किया गया है जप्त।
 
 आरोपी पूजा कुम्हार के एफ.डी. खाता में जप्त रकम 1,00,000/- रूपये को कराया गया है फ्रीज्ड़।
 
 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 35,78,332 रूपये।

 प्रकरण में संलिप्त आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, संजय चौहान तथा मोहन सराफ है, फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380, 34, 411 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

CG News : प्रार्थी नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शैलेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा रियल स्टेट का कार्य करता है। दिनांक 14.11.23 को शाम 04.00 बजे प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में ताला लगाकर पिकनिक के लिये रायपुर से बाहर गया था। दिनांक 16.11.23 के रात्रि करीबन 02.00 बजे प्रार्थी जब घर वापस आया तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ था, घर अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरे अंदर रखें अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

 चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंह पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार के सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सैकड़ो  सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों को तरीका वारदात के आधार पर चोरी की उक्त घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन पर टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान सुनील सोना उर्फ बिलवा के रूप में की गई।

सुनील सोना उर्फ बिलवा शातिर चोर है, जो पूर्व में भी रायपुर में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिनमें वह जेल निरूद्ध भी रह चुका है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की उपस्थिति बलांगीर (उड़ीसा) के सिंदेकला में होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बलांगीर (उड़ीसा) के सिंदेकला रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सिंदेकला पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान सुनील सोना उर्फ बिलवा का पुत्र सूरज सोना उपस्थित पाया गया। सूरज सोना से पूछताछ करने पर सूरज सोना द्वारा अपने पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा कबीर नगर रायपुर निवासी संजय चौहान के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।।

 पूछताछ में आरोपी सूरज सोना ने बताया कि चोरी करने के पूर्व मकान की रेकी किये थे तथा दिनांक घटना को वह एवं उसका पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा संजय चौहान तीनों मिलकर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम व सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गये तथा चोरी की नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात के कुछ हिस्से को सूरज सोना व उसका पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा अपने घर में रखें जो उसकी मां पूनम सोना की जानकारी में था तथा कुछ हिस्से को संजय चौहान अपने घर ले जाकर अपनी पत्नि पूजा कुम्हार की जानकारी में रखा तथा 01 दिवस के बाद सूरज सोना, सुनील सोना उर्फ बिलवा एवं संजय चौहान तीनों चोरी की कुछ नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को लेकर ट्रेन से उडीसा चले गये। उडीसा पहुंचकर तीनों चोरी की सोने के जेवरातों को बगुमंुडा निवासी सोनार मोहन सराफ के पास ले जाकर गलावा दिये तथा गला हुआ सोना को वापस ले आयेे। जिस पर चोरी की सामान को अपने कब्जे मंे रखने पर महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को धारा 411 भादवि. के तहत् गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी सूरज सोना, महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,65,000/- रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात तथा 03 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात तथा बैंक खाते में चोरी के जमा रकम 1,00,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 35,78,332 को जप्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, संजय चौहान तथा मोहन सराफ फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

 
गिरफ्तार आरोपी

  1. सूरज सोना पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (उडीसा)। हाल पता - दुर्गा नगर पंडरी रायपुर। 
  2. पूनम सोना पति सुनील सोना उर्फ बिलवा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (उडीसा)। हाल पता - ईदगाहभाठा लाखेनगर आजाद चौक  रायपुर। 
  3. पूजा कुम्हार पति संजय चौहान उम्र 30 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी वाल्मिकी नगर कबीर नगर रायपुर।