हमारी पहचान ही अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी है : महंत

रायपुर बापू की हम सब सन्तान हैं हमारी पहचान ही अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी...

हमारी पहचान ही अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी है : महंत

रायपुर

बापू की हम सब सन्तान हैं हमारी पहचान ही अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी है,विदेशो में भी हमारी पहचान गांधी के देश भारत के नाम पर होती है उक्त उदगार डॉ चरणदास महन्त अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ ने रविशंकर विवि प्रांगण में बापू प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किये।

गौरतलब है कि रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर केम्पस में सत्यनारायण शर्मा विधायक पूर्वमंत्री कार्यपरिषद सदस्य ने गांधी जी के समकालीन अपने पितामह पद्मभूषण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प.झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में साढ़े नौ फीट ऊंची 300 किलो वजनी प्रतिमा भेंट की। प्रतिमा का लोकार्पण डॉ चरणदास महन्त अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया,इस अवसर में विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,प्रो सच्चिदानंद शुक्ल कुलपति ,गुरुमुख सिंग होरा पूर्व विधायक, स्वरूपचंद जैन पूर्व विधायक,पंकज शर्मा अध्यक्ष सहकारी बैंक,अजय तिवारी,डॉ सुरेश शुक्ला, डॉ देवाशीष मुखर्जी,शैलेंद्र पटेल रजिस्टार,प्रो वेनुगोपाल ,डॉ रोहाणी प्रसाद ,प्रो ए के श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।