प्लेन का इंजन हुआ खराब तो पायलट ने दिखाई सूझबूझ, समुद्र में उतारा विमान- देखें Video
प्लेन का इंजन हुआ खराब तो पायलट ने दिखाई सूझबूझ, समुद्र में उतारा विमान- देखें Video
फ्रांस (France) के ऐतिहासिक शहर फ्रीजस के पास समुद्र में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इसमें पायलट और अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. पायलट ने कहा कि छुट्टी के दिन समुद्र तट पर पहले से ही काफी भीड़ थी और ऐसे में वहां विमान को उतारना जोखिम भरा था. इसलिए उसने विमान को समुद्र में उतार दिया.
फ्रांस (France) के ऐतिहासिक शहर फ्रीजस के पास समुद्र में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इसमें पायलट और अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. पायलट ने कहा कि छुट्टी के दिन समुद्र तट पर पहले से ही काफी भीड़ थी और ऐसे में वहां विमान को उतारना जोखिम भरा था. इसलिए उसने विमान को समुद्र में उतार दिया.